Supriya Shrinate comment on Kangana Ranaut’s Candidancy –
Supriya Shrinate comment on Kangana Ranaut’s Candidancy in Lok Sabha Elections 2024 –
बीजेपी उम्मीदवार और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के ऊपर सुप्रिया श्रीनेत के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। अब बीजेपी पार्टी और कई पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट पर एक्शन की बात कर रहे हैं। तो अब सुप्रिया श्रीनेत का भी इस मुद्दे पर जवाब सामने आया है। तो चलो , हम आपको इस पूरी कंट्रोवर्सी को शुरुवात से बताते हैं।
![Instagram post by Supriya Shrinate](https://cinemaalert.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240326_124850-639x1024.webp)
जब हिमाचल प्रदेश के मंडी लोक सभा से कंगना रनौत को उमीदवार बनाया गया तब सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट सामने आता है , जिसमें कंगना रनौत की एक बोल्ड पिक्चर शेयर की गयी है और साथ में कैप्शन में लिखा है की ” क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा ? ” . और निश्चित तौर पर यह एक बेहूदा पोस्ट है। इसके बाद बीजेपी समर्थको ने इस पोस्ट का जमकर विरोध किया और कहा कि सुप्रिया श्रीनेत को अपने इस काम पर शर्म आनी चाहिए। बेहद घटिया सोच से ये पोस्ट किया गया है और कांग्रेस को उन पर एक्शन लेना चाहिए।
कंगना रनौत का सुप्रिया श्रीनेत को जवाब –
और इसके बाद कंगना ने भी सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की और सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया , जिसमे लिखा नजर आ रहा है कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर में बहुत से किरदार निभाए हैं और पूरी गरिमा के साथ अपना जीवन जिया है। हर किसी को चाहे वो नेता हो , अभिनेता हो या कोई साधारण स्त्री हो , उसका सन्मान करना चाहिए। इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद सुप्रिया श्रीनेत की सफाई सामने आती है और उनकी सफाई सबको चौका देती है।\
![kangana Ranaut Reply to Supriya Shrinate post](https://cinemaalert.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240326_124833-738x1024.webp)
इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग सेक्शन में जाएं।
सुप्रिया श्रीनेत की इस मुद्दे पर सफाई –
सुप्रिया श्रीनेत ने इस पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे सोशल मीडिया एकाउंट्स का एक्सेस कई लोगों के पास है , उनमे से एक व्यक्ति ने आज एक बेहद आपत्तिजनक और बेहूदा इंस्टाग्राम पोस्ट किया। और मुझे जैसे ही इसके बारे में पता चला मैंने सबसे पहले उस पोस्ट को डिलीट किया। हर कोई जो भी मुझे जनता है , उसे पता होगा की में कभी भी किसी माहिला पर व्यक्तिगत भद्दी और शर्मनाक कमेंट या पॉट नहीं कर सकती, बल्कि में इसकी घोर विरोदी हुँ।
उसके बाद मैंने इसकी जाँच की , कि यह पोस्ट कैसे हुई , तब यह बात सामने आयी कि ट्विटर पर मेरे नाम का दुरप्रयोग करके एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है ( supriyaparody ) के नाम से। वही से यह बेहूदा पोस्ट हुआ और किसी ने कॉपी पेस्ट करके इसे मेरे फेसबुक और इंस्टा पर पोस्ट कर दिया। और अब में पूरी तरह जानने में जुटी हूँ कि जिनके पास एक्सेस था उनमे से किसने ये बेहूदा पोस्ट किया है और साथ ही में मेने इस पैरोडी अकाउंट को भी रिपोर्ट कर दिया है।
उन्होंने बताया की पहले भी उनके नाम का दुरप्रयोग किया जा चूका है और इस पैरोडी अकाउंट से ऐसी भद्दी टिपणी की जा रही थी। और इस अकाउंट को जल्द बंद करवाने का एलान किया। और आखिर में इस सोच को गलत बताया और कहा न ही मैंने कभी ऐसी पोस्ट की है , न ही ऐसी पोस्ट का समर्थन किया है और न ही भविष्य में ऐसा करूंगी।
Conclusion –
We prepared this article with a lot of research work , with the reference of GOOGLE, YOUTUBE ,INSTAGRAM and WIKIPEDIA . For any kind of suggestions, feedback, query and complaint, please don’t hesitate to contact us . Contact us Immediately .
For more Articles like this , visit Our Blog Section.
For latest news of cinema Industry , visit Latest news Section