Anupamaa Actress Rupali Ganguly joins BJP –
Anupamaa Actress Rupali Ganguly joins BJP for Lok Sabha Election 2024 : भारत के लाखों घरों में टीवी सीरियल अनुपमा नाम से मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी ने लोक सभा 2024 के चुनाव के लिए अनुपमा फेम रुपाली गांगुली को टिकट दे दिया है। रुपाली जी की बीजेपी में एंट्री ऐसे समय में हुई है , जब देश में लोक सभा चुनाव स्टार्ट हो चुके हैं और दो चरण के मतदान तो समापत भी हो चुके हैं।
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राजनीती में जबरदस्त एंट्री ली है। “साराभाई वर्सेज साराभाई” और “अनुपमा” जैसे हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री रुपाली गांगुली को बीजेपी पार्टी ने 1 मई 2024 , दिन बुधवार को टिकट देकर अपना उमीदवार घोषित किया है। रुपाली गांगुली ने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी के समक्ष बीजेपी की सदसयता ग्रहण की। दोनों बीजेपी नेताओ ने फूलों का गुलदस्ता देकर और भगवा पटका पहनाकर रुपाली जी का बीजेपी में स्वागत किया।
![Anupamaa Actress Rupali Ganguly joins BJP](https://cinemaalert.com/wp-content/uploads/2024/05/images-9.jpg)
![Anupamaa Actress Rupali Ganguly joins BJP](https://cinemaalert.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240502_130304-1.jpg)
इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग सेक्शन में जाएं।
बीजेपी की टिकट माइन के बाद और बीजेपी में शामिल होने के बाद रुपाली जी ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मैं इस पार्टी (बीजेपी) के विकास कार्यों से बहुत प्रभावित हुई हूँ , और इस कारण मैंने बीजेपी पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है। रुपाली जी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं जब इस विकास के महायज्ञ को देखती हूँ , तो मेरा भी इस विकास कार्य में हिस्सा लेने का मन करता है। और मैं देशहित में अपना योगदान देना चाहती हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे आप सबका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी कार्य करू , सही करू, और अच्छे से करूँ।
लोगों का कहना है कि बीजेपी ने रुपाली गांगुली को उनकी लोकप्रियता के कारण टिकट दी है, और हो भी क्यूँ न , रुपाली अपने किरदार अनुपमा के कारण लाखो करोड़ो घरों में फेमस हैं। उनकी लोकप्रियता कितनी है उसका एक उदहारण है कि , सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि उनके घरों से उनकी माँ फोन करके बता रही हैं कि अनुपमा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और इस बार की लोक सभा चुनाव में बीजेपी की उमीदवार है।
और कुछ लोगों का मानना है कि बस रुपाली जी की लोकप्रियता को देख कर ही उनको नहीं लिया गया , बल्कि रुपाली की सोच भी बीजेपी की सोच से मेल खाती है। इसे साबित करने के लिए लोग रुपाली गांगुली के पुराने पोस्ट शेयर कर रहे हैं –
- Who raised her voice against “Rohingyas”
- Who took stand against “Mamata Banerjee”
- Who support “CAA”
Rupali Ganguly Mentioned about her meeting with PM Narendra Modi –
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी से मुलाकात का जिक्र किया है। जिसमे को खुद को मोदी जी का फैन बोल रही हैं। और पीएम नरेंद्र मोदी जी को मिलने के बाद वो इस दिन को हमेशा याद रखेंगी और यह उनके जीवन के बेस्ट दिनों में से एक है। उन्होंने बोला यह मेरे जीवन का ऐसा दिन है , जब मेरा पीएम मोदी जी से मिलने का सपना सच में बदल गया है। और यह मेरे लिए फैन गर्ल मूमेंट है।
![Anupamaa Actress Rupali Ganguly joins BJP](https://cinemaalert.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240502_130330-1.jpg)
Rupali Ganguly’s Net Worth –
The net worth of Rupali Ganguly : 20 करोड़ INR .
रुपाली गांगुली मौजूदा समय में, इंडियन टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री है। रुपाली गांगुली अनुपमा टीवी शो की लीड एक्ट्रेस है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक , शो के स्टार्ट में रुपाली 30 से 40 हजार रूपए एक एपिसोड के लिए फीस लेती थी। पर जैसे जैसे अनुपमा से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी, तो उनकी फीस भी वैसे ही बढ़कर अब 2 से 3 लाख प्रति एपिसोड हो गयी है। सूत्रों के अनुसार, रुपाली की सालाना कमाई रस्क Rs 1 करोड़ से भी ज़्यादा है।
FAQ –
Who is Rupali Ganguly ?
Rupali Ganguly is a famous TV actress. She is famous for her TV serial Anupamaa, which is highest rated Indian TV show in present time . Rupali Ganguly get fame from her TV serial “Sarabhai v/s Sarabhai” comedy show. She is one of the most paid TV actress in present time . She charge 2 – 3 lakhs for one episode.
What is real name of Anupamaa ?
Rupali Ganguly.
The real name of Anupamaa TV serial fame actress is Rupali Ganguly.
Does Rupali Ganguly Joins the BJP party ?
Yes.
Yes, Anupamaa fame Rupali Ganguly joins the Bhartiya Janta Party (BJP) on wednesday, 1st May, 2024. She is very popular for his TV serial Aupamaa.
What is the Net Worth of Rupali Ganguly ?
20 Crore INR . (as the end of year 2023).
The net worth of Anupamaa fame Rupali Ganguly is 20 Crore Indian Rupee (approx). As per some sources, the annual income of Rupali Ganguly is more than 1 Crore INR.
How much Does Rupali Ganguly earn from Anupamaa ?
As per some reports, Anupamaa fame Rupali Ganguly previously charge Rs 30000 to 40000 per episode , but due to rise in actress popularity , now she charge rs 2 to 3 Lacs Per episodes.
Who is the real Husband Of Anupamaa ?
Ashwin K. Verma.
Anupamaa fame Rupali Ganguly’s real husband is Ashwin K. Verma. He is a Businessman . They both married on 6 Februrary, 2013. They has a son.
Is Rupali Ganguly leaving Anupamaa ?
Is Rupali Ganguly quit the show Anupamaa ? Accordind to rumours , Rupali might quit the show due to her entry in Politics . But it not confirm by Rupali . There is no any statement came out from Rupali Ganguli .
Conclusion –
We prepared this article with a lot of research work , with the reference of GOOGLE, YOUTUBE ,INSTAGRAM and WIKIPEDIA . For any kind of suggestions, feedback, query and complaint, please don’t hesitate to contact us . Contact us Immediately .
For more Articles like this , visit Our Blog Section .
For latest news of cinema Industry , visit Latest news Section .